खौलते पानी में गिरी मासूम बच्ची

नाहन। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले की तहसील संगड़ाह के समीप लगनू गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक तीन साल की बच्ची की खौलते पानी में गिरने से मौत हो गयी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां उसे नहलाने के लिए बाल्टी में गर्म पानी लायी। पानी काफी गर्म था और उसकी मां ठंडा पानी लेने के लिए बाहर गई। इसी बीच बच्ची ने बाल्टी से सारा पानी अपने ऊपर गिरा दिया।

बच्ची की रोने की आवाज सुनकर मां तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि बच्ची बुरी तरह से झुलसी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए तुरंत संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के उपरांत बच्ची को गंभीर अवस्था में डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को रेफर कर दिया। यहां बच्ची ने दम तोड़ दिया। बीएमओ संगड़ाह डॉ. कृष्णा ने मामले की पुष्टि की है।

Next Story
epmty
epmty
Top