कुख्यात सट्टा माफिया की महलनुमा करोड़ों की इमारत कुर्क

कुख्यात सट्टा माफिया की महलनुमा करोड़ों की इमारत कुर्क

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुख्यात सट्टा माफिया और गैंगस्टर एक्ट में आरोपी बनाये गये मोहम्मद अजीम की अवैध रूप से अर्जित की गयी करोड़ों रुपये कीमत की इमारत को जिला प्रशासन ने गुरुवार को कुर्क कर लिया।

अजीम के खिलाफ 37 से भी अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मनिहार वाली गली के अति व्यस्त इलाके में उसका महलनुमा मकान है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) महेश चंद्र गौतम ने बताया कि अजीम की अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। करोड़ों रुपये की लागत से बने महलनुमा मकान को सील करके कार्यवाही की जा रही है। अजीम को पिछले दिनों गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। उसके विरुद्ध नागफनी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।



गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों की अवैध संपत्ति को कुर्क करने के लिये चल रही मुहिम के तहत मुरादाबाद में यह कार्रवाई की गयी। कुर्की की कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top