एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश लंगड़ा- दरोगा भी हुआ घायल

एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश लंगड़ा- दरोगा भी हुआ घायल

बागपत। कार में सवार होकर जा रहे गौ तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। गौ तस्करों ने अपनी कार से पुलिस की प्राइवेट कार में टक्कर मार कर मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की घेराबंदी को देख तस्करों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 25000 रूपये का इनामी गौ तस्कर पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। तीन बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों की गोली की चपेट में आकर एक दरोगा भी घायल हो गया है।

रविवार को इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया है कि आज सवेरे इस बात की सूचना मिली थी कि कई गौ तस्कर शिकोहपुर के आसपास के इलाके में गोकशी करने की घटना को अंजाम देने वाले है। गोकशी को रोकने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई। प्राइवेट कार में सवार होकर औसिक्का नहर पर पहुंची पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद सामने से आती हुई कार को पुलिस टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो कार के भीतर बैठे बदमाशों ने पुलिस की प्राइवेट इनोवा कार को टक्कर मारकर मौके से भागने का प्रयास शुरू कर दिया। जिससे गौ तस्करों और पुलिस की कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी मुकाबले में पुलिस की एक गोली 25000 के इनामी गौ तस्कर नफीस पुत्र रफीक निवासी बड़का हाल निवासी दिल्ली के पैर में जा लगी, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल हुए गौ तस्कर के साथी पुलिस के ऊपर गोलियां चलाते हुए मौके से भाग निकले। बदमाशों की गोलियों की चपेट में आकर एक दरोगा भी घायल हुआ है।

घायल हुए बदमाश एवं दरोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने कार, तमंचा, कारतूस और पशु काटने के उपकरण के अलावा एक जिंदा गाय बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश के ऊपर आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top