समाधान दिवस में एडीजी ने एसएसपी के साथ सुनी समस्यायें- किया निरीक्षण

समाधान दिवस में एडीजी ने एसएसपी के साथ सुनी समस्यायें- किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ बुढाना कोतवाली पर आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद एडीजी एसएसपी के साथ कोतवाली के निरीक्षण पर निकले और मिली कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शनिवार को मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली पर पहुंचकर समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ जन सुनवाई कर रहे अपर पुलिस महानिदेशक ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी शिकायतें संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में आई शिकायतों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं ज्यादा रही। एडीजी ने यह सभी शिकायते संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण की हिदायत के साथ सौंपते हुए कहा कि समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए सौंपी गई शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुण् कृत कार्यवाही से फरियादी को भी अवगत कराया जाए।


समाधान दिवस में जनशिकायते एुनने के बाद एडीजी द्वारा थाना बुढाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, शौचालय आदि को चेक किया गया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों मुख्यतः अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नए सिरे से टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।


अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वह महिला शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। एडीजी द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी बुढाना को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

epmty
epmty
Top