धोखाधड़ी होने पर साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रूपये कराये वापस

धोखाधड़ी होने पर साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रूपये कराये वापस

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में जनपद की साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही का ही परिणाम है कि युवक के बैंक खाते से धोखे से डेबिट किये गये 28999/- रूपये वापस कराये हैं।

गौरतलब है कि सुधीर कुमार पुत्र कदम सिंह निवासी ग्राम हरसाना थाना झिंझाना जनपद शामली ने सूचना दी थी कि वह एयरपोर्ट दिल्ली पर ड्यूटी करते थे, जिनके बैंक अकाउंट मे फंड के रूपये आये थे। दिनांक 2 नवम्बर 2021 को उनके पास एक फ्रॉड कॉल आयी थी, जिसने कस्टमर केयर एजेन्ट बनकर पीडित के पास कॉल करके पीड़ित के खाते से धनराशि डेबिट कर ली थी। डेबिट होने का मैसेज पीडित के मोबाईल पर पहुंचने पर उसने इसकी सूचना दिनांक 2 नवम्बर 2021 को दोपहर करीब 3 बजे साइबर सेल शामली को दी थी।

साइबर सेल शामली द्वारा पीड़ित से धोखाधडी से की गयी डेबिट ट्रांजैक्शन को आईडेन्टीफाई करने के लिये जरूरी सूचना लेते हुए तत्परता से बैंक ट्राजेक्शन में ठगी गई धनराशि को होल्ड कराया गया और उनके बैक खाता से डेबिट हुई समस्त धनराशि 28999/- बैंक खाते में रिफण्ड करायी गयी, जिसके लिये सुधीर कुमार द्वारा साइबर सेल का आभार व्यक्त किया गया।



epmty
epmty
Top