अवैध खनन करने वालों ने ग्रामीणों पर किया हमला

अवैध खनन करने वालों ने ग्रामीणों पर किया हमला

सहारनपुर। सहारनपुर की तहसील बेहट के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर पेलो मे गुंडागर्दी केबल पर चल रहे अवैध खनन के खिलाफ जब ग्रामीणों ने आवाज उठाई तो खनन माफिया होने ग्रामीणों पर हमला किया जिसमें एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले में आज सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा से मिलने के लिए कांग्रेस पार्टी विधायक नरेश सैनी आए तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस घटना के संदर्भ में एक ज्ञापन भी दिया।

जिसमें विधायक नरेश सैनी ने बताया की ग्राम फतेहपुर पेलो भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर की गुंडागर्दी व उसके भाई नीरज व उसके नौकर अनूप सिंह व प्रीत सिंह सरदार और उत्तराखंड के गांव टिकोला के कृष्णपाल व कविंद्र व सुधीर व चार पांच अज्ञात लोग जो कि अपने आपको बदमाश बताते हैं ।ग्राम के मौजूदा प्रधान अफजल पुत्र इरफान को साथ मिलाकर यहां पर बूंदों को राइफल वे हॉकी से डरा धमका कर अवैध खनन करते हैं।जब गांव वालों ने इनके खिलाफ आवाज उठाई तो गांव वालों के साथ इन सभी ने मारपीट की और हवाई फायरिंग करते हुए बंदूक की बट से फरमान पुत्र इनाम का सिर काट दिया जो कि अभी अस्पताल में भर्ती है जिसको 14 टांके आए हैं तथा पवन पुत्र मंगल सिंह को भी गंभीर चोट आई हैं।

राजेश कुमार पुत्र साधू राम ग्राम कुरडीखेड़ा को भी गंभीर चोट आई हैं हम इस संबंध में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास आए हैं तथा उन्हें यह बताया है कि पुलिस प्रशासन भी इन लोगों से मिला हुआ है पुलिस से मिलकर यह लोग दिन-रात अवैध खनन कर रहे हैं। अतः हमारी यही मांग है कि इस अवैध खनन को रोका जाए तथा ग्रामीणों की रक्षा हेतु हम सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने के लिए बेहट विधायक नरेश सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद, विधायक मसूद अख्तर, मनीष अरोड़ा आदि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। व राजवीर, राजेश, सोमपाल, यासीन, अमजद राणा, रिजवान, इरफान आदि ग्रामीण भी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top