ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब- कीमत 38 लाख

ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब- कीमत 38 लाख

फर्रूखाबाद। आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रक में छिपाकर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब का जखीरा बरामद किया है। उक्त शराब की कीमत लगभग 38 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने शराब माफियाओं के विरूद्ध सख्त अभियान चलाने के आदेश दिये हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत चुनाव के दौरान मिलावटी शराब का धंधा बड़ी संख्या में शुरू हो जाता है। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। आज इसी कड़ी में फर्रूखाबाद की आबकारी टीम और पुलिस ने सूचना के आधार पर धीरपुर चौराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक और स्विफ्ट कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से 850 पेटी शराब की बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत 38 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से अरेस्ट किया है। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान शातिरो के दो और साथियों के नाम सामने आये हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी है।



epmty
epmty
Top