अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़- 3 आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किया 5 कुंतल माल

अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़- 3 आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किया 5 कुंतल माल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस ने अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए 3 आरोपियों को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे स 5 कुंतल माल बरामद किया है। पुलिस ने तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

खतौली सीओ राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना खतौली पुलिस ने 5 अक्टूटर की रात्रि करीब 11ः10 बजे मुखबिर की सूचना पर चूना भट्टी पर आबाद के मकान में अवैध पटाखे व फूलझडी बनाने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर मय फोर्स के साथ दबिश दी गई, जिसमें मौके से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कट्टे में ज्वलनशील पदार्थ (नाईट्रोजन सेल्यूलोज) कुल वजन 32 किलोग्राम, 7 कट्टों में फुलझडी बनाने वाली नली कुल वजन 3 कुंतल 20 किलोग्राम, पटाखने बनाने की सामग्री 1 कुंतल 52 किलोग्राम ओर एक गाडी ईको बरामद की है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों का नाम सद्दाम पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहल्ला तीरगान, फरूखनगर थाना टीला जनपद गाजियाबाद, आबाद पुत्र खलील अहमद, जानसठ रोड, सनव्वर पुत्र इकरामुद्दीन अब्बासी निवासी चूना भट्टी कॉलोनी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामबीर सिंह, उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह, रविन्द्र सिंह परिहार, हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, राहुल कुमार, सन्नी अत्री, राजीव कुमार शामिल रहे।



epmty
epmty
Top