आईजी लक्ष्मी सिंह ने शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की अपील

मुजफ्फरनगर नाॅर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा को देखते हुए यूपी में अलर्ट के चलते मुजफ्फरनगर में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी आईजी लक्ष्मी सिंह, डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद के सम्मानित एवं सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर उनसे शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी मीटिंग में जिले के तंमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।





मुजफ्फरनगर नोडल अधिकारी आईजी लक्ष्मी सिंह ने सभी सम्मानित एवं सभ्रान्त व्यक्तियों से आपसी सद्भाव बनाए रखने और किसी भी असामाजिक तत्व या गलत गतिविधि की सूचना पुलिस को तत्काल देने का अनुरोध किया।नाॅर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर में सतर्कता की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।






उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विशेष रूप से जिले में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए भेजी गई आईजी लक्ष्मी सिंह ने आज पुलिस लाइन में अपना जिम्मा संभालते हुए कहा कि फर्जी अफवाह और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर तुरंत होगी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग की अपील की।






मीटिंग में सीडीओ आलोक यादव,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार भी मौजूद रहे।


Next Story
epmty
epmty
Top