टाइल्स लगाने की मजदूरी नहीं मिली तो पेट्रोल छिड़ककर लगाई कार में आग

टाइल्स लगाने की मजदूरी नहीं मिली तो पेट्रोल छिड़ककर लगाई कार में आग

नोएडा। घर के भीतर टाइल्स लगाने का काम करने के बाद जब मजदूरी के तौर पर बाकी बचे तकरीबन ढाई लाख रुपए नहीं मिले तो ठेकेदार ने घर के सामने खड़ी मालिक की मर्सिडीज कार को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने टाइल्स ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल नोएडा के कोतवाली सेक्टर 39 में रहने वाले आयुष चौहान की कार उसके घर के बाहर खड़ी हुई थी। इसी दौरान कार के भीतर से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। कार में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से कार में लगी आग को बुझाने में कामयाबी हासिल कर ली।

बाद में आग लगने के पीछे के तथ्यों की जब तहकीकात की गई तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक पर सवार होकर आया एक युवक मर्सिडीज कार के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद भागता हुआ दिखाई दिया। जिसकी पहचान टाइल्स ठेकेदारी का काम करने वाले रणवीर के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि मर्सिडीज कार के मालिक आयुष चौहान ने अपने घर में टाइल्स लगवाने का काम कराया था। लेकिन उसने ठेकेदार को काम पूरा होने के बावजूद पूरे पैसों का भुगतान नहीं किया था। बार-बार ठेकेदार उससे पैसे मांगता रहा लेकिन उसने पैसे देने की हामी नहीं भरी। माना जा रहा है कि इसी वजह से आरोपी ने मर्सिडीज को आग के हवाले करने का काम किया है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top