आई उलटी-उड गई गर्दन-बस में सवार थी मृतका

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के खंडवा में बेहद दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। उलटी करने के लिए सिर बाहर निकालते ही बालिका की गर्दन धड से अलग हो गई। इस नजारे को देख अन्य लोगों की बुरी तरह से चीख निकल गई।
मंगलवार को 13 वर्षीया बालिका अपने परिजनों के साथ बस में सफर कर रही थी। बस में यात्रा के दौरान बच्ची को अचानक उल्टी आने लगी तो उसने खिड़की से गर्दन बाहर निकाल दी। उसी समय सामने से तेजी के साथ आ रहे ट्रक से 13 वर्षीय बालिका का सिर टकरा गया। हादसा इतना भयानक था कि बच्ची के सिर का ऊपरी हिस्सा कट कर अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने बताया कि यह घटना मंगलवार की सवेरे लगभग 9.30 बजे के आसपास इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर रोशिया फाटे पर हुई। उन्होंने बताया कि मृत बच्ची की पहचान तमन्ना (13) के रूप में हुई है। वह खंडवा की रहने वाली थी। सीमा अलावा ने बताया कि हादसे के वक्त तमन्ना के साथ उसकी मां रूखसाना और बड़ी बहन हीना भी उसी बस में सवार थीं। तीनों खंडवा से बडवाह अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।