पति ही निकला पत्नी और बेटी का कातिल- जाने वजह

पति ही निकला पत्नी और बेटी का कातिल- जाने वजह
  • whatsapp
  • Telegram

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी के सैनी इलाके के नगर पंचायत सिराथू में कल मां बेटी की की गई हत्या का गुनाहगार कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति ही निकला ।

पुलिस ने आज दोहरे हत्याकांड का खुलासा आज करते हुए आलाकत्ल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार की शाम सिराथू नगर के सैनी रोड मे किराए के मकानपर रह रहे अजय साहू की पत्नी सरिता एवं पुत्री तनू की हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर अजय साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया । अजय साहू का प्रेम संबंध मृतका सरिता की छोटी बहन से पिछले 2 वर्षों से चल रहा था । सरिता की बहन एक साल से पति को छोड़ मायके में रह रही थी। अजय साहू का बराबर उससे मिलना जुलना बना हुआ था। अजय की इस हरकत से पत्नी नाराज रहती थी। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था।

पुलिस के अनुसार अजय साहू ने मृतका की छोटी बहन के साथ मिलकर पत्नी सरिता एवं पुत्री तनु को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बना डाली । इसी के तहत 13 अक्टूबर को चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी सरिता की हत्या कर दी। बाद में गला दबाकर पुत्री को भी मार डाला । हत्या के आरोप से बचने के लिए उसने प्रयागराज जाने की मनगढ़ंत कहानी बताई । इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अजय साहू एवं हत्या की साजिश में शामिल उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top