पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत युवक ने एसपी दफ्तर में लगाई खुद को आग

पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत युवक ने एसपी दफ्तर में लगाई खुद को आग

शाहजहांपुर। दबंगों द्वारा जबरिया छीन ली गई पिकअप के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से युवक ने एसपी दफ्तर पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जलते हुए युवक को एसपी के दफ्तर के अंदर भागते देखकर मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस द्वारा युवक के ऊपर कंबल डालकर उसकी आग को बुझाया गया।

मंगलवार को शाहजहांपुर के एसपी दफ्तर में पहुंचा युवक अचानक से आग का गोला बन गया। खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर युवक ने जब आग लगा ली तो वह बदन में तपिश होने पर एसपी दफ्तर के अंदर की तरफ भाग लिया। उसके साथ आए लोग शोर मचाकर उसे बचाने की गुहार लगाने लगे। युवक को जलते हुए देखकर एसपी दफ्तर में तैनात पुलिस कर्मी तुरंत दौड़े और उन्होंने आनन-फानन में युवक के ऊपर कंबल डालकर उसके बदन में लगी आग को बुझाया।

जब तक आग बुझी उस समय तक युवक के कपड़े पूरी तरह से जल चुके थे और उसके पैरों से लेकर कमर तक का हिस्सा बुरी तरह से झुलस चुका था। तकरीबन 5 मिनट के भीतर ही युवक 50% झुलस गया। कार में बैठाकर अस्पताल ले जाएं गए युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी मिल रही है कि कांट थाना क्षेत्र के सेरेना गांव के रहने वाले 45 साल के ताहिर की पिकअप एक महीने पहले उमेश तिवारी नाम के दबंग ने छीन ली थी, जिसे वापस पाने के लिए वह थाने से लेकर एसपी दफ्तर के चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। जिसके चलते युवक बुरी तरह से परेशान हो गया था।

युवक का कहना था कि रोजगार के अभाव में मेरे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं। लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उधर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का कहना है कि ताहिर अली और उमेश दोनों एक साथ काम करते हुए आ रहे हैं। उमेश ने ही ताहिर के नाम से दो पिकअप खरीदे थे। कुछ दिनों पहले दोनों में विवाद हो गया था। जिसके बाद ताहिर से उमेश ने पिकअप वापस ले ली थी। गाड़ियों के मालिकाना हक को लेकर दोनों का अदालत में वाद चल रहा है।

epmty
epmty
Top