पुलिस चौकी के पास हुक्काबार- दरोगा सस्पेंड- थानेदार से स्पष्टीकरण

पुलिस चौकी के पास हुक्काबार- दरोगा सस्पेंड- थानेदार से स्पष्टीकरण

प्रयागराज। पुलिस चौकी के पास संचालित किए जा रहे हुक्का बार की पुलिस को खबर तक नहीं हुई जबकि एडीसीपी की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में पुलिस चौकी के नजदीक संचालित किए जा रहे हुक्का बार से 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान बार का संचालक मौके से भागने में कामयाब रहा है। इस मामले में लापरवाह पाए गए चौकी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सोमवार को डीसीपी सिटी आईपीएस दीपक भूकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महानगर के राजरूपपुर स्थित होटल की आड़ में नशे का कारोबार चलाया जा रहा है। धड़ल्ले से हुक्का बार संचालित करते हुए युवाओं के सामने नशा परोसा जा रहा है।

एडीसीपी में तुरंत एडीसीपी सिटी सरवणन टी को कार्यवाही करने का आदेश दिया। देर रात एडीसीपी ने पुलिस की एक टीम गठित कर चिन्हित किए गए होटल पर छापामार कार्रवाई की तो वहां पर केजीएफ नाम से संचालित हुक्का बार के भीतर से 4 लोग गिरफ्तार किए गए जो हुक्के में कष्ट लगाते हुए हवा में धुएं के छल्ले उड़ा रहे थे। गिरफ्तार लोगों में शाहनवाज निवासी कसारी मसारी, फरहान निवासी अटाला, अदनान निवासी चकिया तथा हर्ष मल्होत्रा निवासी चकिया शामिल है।

इस दौरान हुक्का बार का संचालक चकिया निवासी गुफरान मौके से भागने में कामयाब रहा। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया है कि हुक्का मार पर की गई यह छापामार कार्यवाही गोपनीय रखी गई थी। इसकी सूचना धूमनगंज थाने को भी नहीं दी गई थी। पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एडीसीपी दीपक भूकर ने बताया है कि चौकी प्रभारी महेश मिश्रा की इस मामले में लापरवाही शामिल सामने आई है और इसी कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य से इस बाबत डिस्टर्ब स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।पुलिस की छापामार कार्यवाही में 13 हुक्के, पाइप तथा भारी मात्रा में फ्लेवर तथा अन्य सामान बरामद किया गया है।

epmty
epmty
Top