घोडा बग्गी चालक का हत्यारोपी गिरफ्तार- आश्रयदाता की तलाश

घोडा बग्गी चालक का हत्यारोपी गिरफ्तार- आश्रयदाता की तलाश

शामली। घुड़चढ़ी के दौरान की गई घोड़ा बग्गी चालक की गोली मारकर की गई हत्या डांस करने के दौरान बग्गी को तेज चलाने से गुस्साकर अंजाम दी गई थी। हत्या करके फरार होने के बाद पूर्व प्रधान ने आरोपी को आश्रय देने में सहयोग दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस अब हत्यारोपी को आश्रय देने वाले पूर्व ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है।

आदर्शमंडी थानाध्यक्ष संदीप बालियान ने मुखबिर की सटीक सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए घोडा बग्गी चालक सोनू की हत्या में लिप्त हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा 312 बोर व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। हत्यारोपी से पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ कि वारदात वाले दिन 20 मार्च 2021 को घुडचढी के दौरान वह डांस कर रहा था और उसने अपने तमंचे से हवाई फायरिंग की थी। वह घो़डा बग्गी वाले सोनू से घोड़ी बग्गी रोकने के लिये बार-बार कह रहा था परंतु सोनू उसे लगातार आगे बढ़ाये जा रहा था। जिस पर उसने सोनू को गोली मार दी। हत्यारोपी का नाम गुल्लू उर्फ सुनील पुत्र सुरेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम सिलावर थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पता चला कि गिरफ्तार हत्यारोपी को वारदात के उपरांत पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के लिये उसका सहयोग एवं आश्रय करने वाले पूर्व प्रधान शिवराज पुत्र रणवीर निवासी ग्राम सिलावर थाना आदर्शमंडी जनपद शामली की भूमिका प्रकाश में आई है, जो अपने घर से फरार है। पुलिस इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही है।


गौरतलब है कि दिनांक 20 मार्च 2021 को रात्रि थाना आदर्शमण्डी के ग्राम सिलावर निवासी सागर पुत्र संजू की घुड़चढ़ी समारोह के दौरान घोडा बग्गी चालक सोनू पुत्र मलखान प्रजापति निवासी सिलावर शामली की गुल्लू पुत्र सुरेंद्र निवासी सिलावर शामली से हर्ष फायरिंग को लेकर कहा-सुनी होने पर गुल्लू द्वारा अवैध हथियार से उसको गोली मार दी गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर थाना आदर्श मण्डी पुलिस को हत्याभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टीम लगाई गयी थी। लगाई गई टीम के अलावा सर्विलांस व एसओजी को भी इस कार्य हेतु लगाया गया था। तीनों टीमों द्वारा घटना के बाद से हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए निरन्तर दबिश की कार्यवाही की जा रही थी।

हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संदीप बालियान, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, राहुल सिसौदिया, सुशील त्यागी, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, विकास कुमार, कांस्टेबल जगदीश पूनिया शामिल रहे।





epmty
epmty
Top