प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से उतरवाया हूटर- सीओ के साथ हुई नोंकझोंक

प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से उतरवाया हूटर- सीओ के साथ हुई नोंकझोंक

फिरोजाबाद। थाने में दर्ज जानलेवा हमले के मामले को फर्जी बताते हुए एसपी सिटी के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर रहे सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की सीओ के साथ नोकझोक हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची शहर के सभी थानों की फोर्स ने संगठन के पदाधिकारियों के वाहनों पर लगे हूटर एवं सायरन उतरवा दिए। एसपी सिटी दफ्तर पर तकरीबन 2 घंटे तक यह मामला पूरी तरह से गर्म रहा।

दरअसल टूंडला के शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले शिव कुमार के खिलाफ रूपयों के लेनदेन के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सिस्टम सुधर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर ने कुछ दिन पहले घटना को फर्जी बताते हुए पुलिस से यह केस वापस लेने की मांग की थी और ऐसा नहीं होने पर दूसरे पक्ष की प्राथमिक की भी लिखे जाने की बात कही थी।

लेकिन पुलिस ने जब ऐसा नहीं किया तो संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसपी सिटी के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बातचीत कर धरने और नारे बाजी को समाप्त कर दिया।

अभी पुलिस ठीक से राहत की सांस भी नही ले पाई थी कि थोड़ी देर बाद जब दोबारा से धरना देते हुए नारेबाजी शुरू की गई तो इस बात को लेकर को सीओ सिटी एवं प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार बहस और झड़प हो गई।

इसके बाद सीओ ने सभी थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया और एसपी सिटी के दफ्तर परिसर में खड़ी संगठन के पदाधिकारियों की गाड़ी के हूटर एवं सायरन उतरवा दिए। सीओ सिटी ने बताया है कि सिस्टम सुधार संगठन के पदाधिकारियों ने बगैर किसी सूचना के दफ्तर पर धरना देना शुरू कर दिया था और अपनी गाड़ियां दफ्तर के इर्द-गिर्द खड़ी कर दी थी जिससे सरकारी काम में बाधा आ रही थी।

epmty
epmty
Top