हुडदंगियों ने बारिश में मचा हुड़दंग और पुलिस अफसरो पर गिर गई गाज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अंडरपास में बारिश के भरे पानी में हुड़दंग मचाने के मामले में कमिश्नर ने डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी के साथ-साथ थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते दिवस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश हुई थी। इस बारिश के कारण गोमती नगर थाना इलाके के होटल ताज के पास बने अंडरपास में पानी भर गया था। बताया जाता है कि अंडरपास में जल भराव के कारण कुछ हुड़दंगी युवक अंडरपास में पहुंच गए और उन्होंने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इन युवाओं ने आने-जाने वाले राहगीरों को भी अपने हुडदंग का शिकार बनाया। जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस की आंख खुली और लेकिन तब तक मामला तूल पड़ चुका पड़ चुका था।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने इसे पुलिस की लापरवाही मानते हुए इलाके के डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत तथा एसीपी अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इसके साथ ही कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने गोमती नगर थाने के इंस्पेक्टर दीपक पांडे , उद्यान चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक के साथ-साथ पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद हुडदंगियों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया तथा अब तक सुनील कुमार और पवन यादव सहित चार हुडदंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।