पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। दबोचे गए हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से पुलिस को दो बाइक एवं 315 बोर का एक देसी तमंचा तथा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

सोमवार को जनपद के थाना खतोली पुलिस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त करने निकली थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को खतौली के जसौला रोड पर बदमाशों के होने की जानकारी मिली। प्रभारी निरीक्षक तुरंत ही पुलिस फोर्स को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गए और चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान गांव अतरपुरा के समीप बाइक पर सवार होकर आते हुए एक युवक दिखाई दिया। जिसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया।

लेकिन वह पुलिस को देखते ही बाइक को मोड़कर वहां से भागने लगा। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर बाइक पर भाग रहे बदमाश की घेराबंदी कर ली। खुद को गिरा हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। बचाव में उतरी पुलिस ने भी गोलियां चलाई और मौके से फरार हो रहे बदमाश को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक बाइक और 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।

बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य स्थान से काले रंग की एक और बाइक बरामद की। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दबोचे गए आरोपी ने अपना नाम जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के ग्राम इदरीशपुर निवासी याकूब पुत्र यूसुफ बताया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top