चर्चित ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा- तीन बदमाशों को पुलिस ने ठोंका पीतल

चर्चित ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा- तीन बदमाशों को पुलिस ने ठोंका पीतल

प्रतापगढ़। एसपी शिवहरि मीना के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने चर्चित ज्वैलर्स हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान 50-50 हजार के इनामी तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा के साथ ही लूटी गई ज्वैलरी में से लगभग 25 लाख रुपये के आभूषण बरामद किये हैं।



जानकारी के अनुसार विगत 7 जनवरी को प्रतापगढ़ की श्याम बिहारी वाली गली में स्थित सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था। बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी के यहां से भारी मात्रा में ज्वैलरी लूट ली थी और फरार हो गये थे। तभी से पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही थी। आज पुलिस को सूचना मिली कि उक्त लूटकांड से जुड़े अपराधी कहीं जाने वाले हैं। मामले की सूचना पर थाना कोतवाली, कोहड़ौर व स्वाट टीम ने बदमाशों की तलाश में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस की तीन ओर से की गई घेराबंदी में जब बदमाश फंस गये तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। वहीं भाग रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। घायल होने वाले बदमाश 50-50 हजार रुपये के इनामी हैदर, अभिषेक व हलीम हैं। इसके अलावा दो आरोपी 25-25 हजार रुपये के इनामी संजय लोनी व इरशाद उर्फ गुड्डू हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाईक, तमंचे व कारतूस बरामद किये हैं। वहीं लूटी गई ज्वैलरी में से सोने की लगभग 500 ग्राम ज्वैलरी, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये हैं, बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने 35 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है।


epmty
epmty
Top