फर्राटा भरते ट्रक ने उड़ाए पिकअप के परखच्चे, दो की दर्दनाक मौत

बिजनौर। जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के बलदिया मार्ग पर ट्रक और पिकप गाड़ी की ज़ोरदार टक्कर हुई। जिसमें 2 लोगो की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हल्दौर क्षेत्र के बलदिया मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया तेज़ रफ़्तार अज्ञात ट्रक ने हल्दौर क्षेत्र के बलदिया मार्ग पर पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें सवार 4 से 5 लोग घायल हो गए जहाँ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,और 3 लोगो का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पिकअप गाड़ी में सवार होकर 5 लोग हरियाणा से मुरादाबाद ठाकुरद्वारा अपने घर लौट रहे थे,जैसे ही उनकी गाड़ी बलदिया मार्ग पर पहुंच तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें ड्राइवर नाजिम और फैज़ान की दर्दनाक मौत हो गई,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया,जबकि घायल 3 लोगो का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
रिपोर्ट-मौ आरिफ़ बिजनौर