तीसरी आंख के जरिए हाईवे की निगरानी करेगी हाईटेक पुलिस चेकपोस्ट

तीसरी आंख के जरिए हाईवे की निगरानी करेगी हाईटेक पुलिस चेकपोस्ट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव भूराहेड़ी में स्थापित की गई हाईटेक पुलिस चेकपोस्ट तीसरी आंख के जरिए निगरानी का काम करेगी। एसएसपी ने हाईटेक पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन कर उसे आम जनता को समर्पित किया।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर बसे गांव भूराहेडी में हाईटेक पुलिस चेक पोस्ट की स्थापना की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ आज इस हाईटेक पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि भूराहेडी चेकपोस्ट थानाक्षेत्र पुरकाजी में नेशलन हाईवे 334 पर स्थित है। अंतर्राज्यीय (उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड) बॉर्डर होने के कारण हाईवे से होते हुए रातदिन भारी संख्या में वाहनों की आवागमन इस स्थान से होता है। बॉर्डर पर स्थापित की गई हाईटेक पुलिस चेकपोस्ट उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं वाहन की निगरानी करेगी।

यह चेकपोस्ट आधुनिक उपकरणों से लेस है, यह जनपद की ANPR (Automatic Number Plate Recognition) CCTV कैमरा सिस्टम युक्त पहली चेकपोस्ट है, जिसमें आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की नंबरप्लेट कैमरा ऑटोमैटिक रिकॉर्ड करके रखेगा। चेकपोस्ट व उसके आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हाई-डेफिनेशन है जिसमें जूम-इन की सुविधा उपलब्ध है। चेकपोस्ट में 24'7 पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे जो वाहनों की निगरानी/चेकिंग के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों की मदद भी करेंगे। चेकपोस्ट में हर समय पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गयी है।

epmty
epmty
Top