स्वास्थ्य विभाग का छापा जारी- सील किए 14 क्लीनिक, अन्य को नोटिस जारी

स्वास्थ्य विभाग का छापा जारी- सील किए 14 क्लीनिक, अन्य को नोटिस जारी

मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से झोलाछाप चिकित्सकों के साथ बिना किसी मंजूरी के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ की जा रही छापामार कार्रवाई का काम आज भी जारी रहा। जिसके चलते बगैर किसी डिग्री अथवा योग्यता के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा का जिम्मा उठा रहे झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। छापामार कार्यवाही के दौरान 14 चिकित्सकों की दुकान सील की गई है। 48 क्लीनिको तथा अस्पतालों को नोटिस जारी कर उनसे कागजात मांगे गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बुधवार को बताया कि जनपद में फर्जी अस्पतालों व क्लिनिको एवं पैथोलॉजी लैब आदि के खिलाफ चल रहा स्वास्थ्य विभाग का छापामार अभियान आज दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा है। स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम ने आज नगर क्षेत्र में 5 क्लीनिक जांच के दौरान सील किए हैं। जिनमें दो क्लीनिक मल्लूपुरा में सील किए गए हैं। कच्ची सड़क स्थित कौशल नर्सिंग होम के अलावा आनंदपुरी में लाइफ लाइन हॉस्पिटल एवं सागर नर्सिंग होम सील किया गया है। नगरीय क्षेत्र में 3 चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सदर ब्लाक क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान तीन क्लीनिक सील किए गए हैं जबकि चार को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज के चेकिंग अभियान के दौरान सदर ब्लाक में 3 क्लीनिक सील किए गए तथा चार को नोटिस दिया गया है। जनपद के मोरना ब्लॉक में दो क्लीनिक सील किए गए व पांच को नोटिस दिया गया है। इसी तरह पुरकाजी ब्लॉक में एक क्लीनिक सील किया गया और 9 को नोटिस दिए गए है। बुढाना ब्लॉक में 3 क्लीनिक सील किए गए है और 6 चिकित्सकों को नोटिस दिए गए है। जानसठ ब्लॉक में 10 को नोटिस दिया गया तथा चरथावल ब्लॉक में 8 को नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में इसी तरह से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा तथा जो भी फर्जी क्लीनिक या हॉस्पिटल चलाए जा रहे हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top