हाथरस SP ने गोष्ठी का आयोजन कर टीम को किया अलर्ट

हाथरस SP ने गोष्ठी का आयोजन कर टीम को किया अलर्ट

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के संबंध में पुलिस कार्यालय पर जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी टीम के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने पूरी टीम को कहा कि पूरे क्षेत्र में समय से सूचना उपलब्ध होने के सम्बन्ध में अपने सूचनातंत्र को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय करें, जिससे जनपद में किसी भी तरह की जनहानि होने से पहले अवैध शराब की बिक्री व निर्माण पर रोक लगायी जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने गहनता से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी दिये।

एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जिला आबकारी अधिकारी हाथरस एवं आबकारी टीम के साथ अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय पर गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, आबकारी निरीक्षक व अन्य आबकारी टीम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। गोष्ठी के दौरान एसपी विनीत जायसवाल द्वारा मौजूद आबकारी अधिकारी व उनकी टीम को अवगत कराया गया कि जनपद अलीगढ़ में हुई घटना से संज्ञान में आया है कि अवैध शराब की बिक्री सरकारी ठेकों से हुई है। इस तरह की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये जनपद के देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रुप से टीम बनाकर गहनता से चेकिंग अभियान चलाकर सभी शराब की दुकानों को चेक किया जाये। किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर उच्चाधिकारीगणांे को सूचित कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही दुकानों में मौजूद सैल्समैन व उनके अन्य स्टाफ की भी गहनता से जाँच की जाये तथा उनके पूर्व आपराधिक इतिहास को भी चेक किया जाये। किसी भी प्रकार की सदिग्धता पाई जाती है तो तत्काल उच्चाधिकारी गणों को सूचित कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।


इसी क्रम में एसपी विनीत जायसवाल द्वारा बताया गया कि पूरे क्षेत्र में समय से सूचना उपलब्ध होने के सम्बन्ध में अपने सूचनातंत्र को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय करें, जिससे जनपद में किसी भी तरह की जनहानि होने से पहले अवैध शराब की बिक्री व निर्माण पर रोक लगायी जा सके। साथ ही एसपी विनीत जायसवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद की सभी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों के लाइसेंस, स्टाॅक रजिस्टर तथा ठेकों में मौजूद स्टाफ की भी गहनता से चेकिंग की जाये। चेकिंग के दौरान शराब की बोतलों पर लगे बारकोड को स्कैन करके चेक किया जाये। शराब के ठेका परिसरों व कैन्टीन की चेकिंग कर निर्धारित मात्रा में ही शराब रखने हेतु विक्रेताओं को निर्देशित किया जाये। अगर किसी विक्रेता द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बेचता या रखता है या ठेकों पर अन्य किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कानून कार्यवाही की जाये।

epmty
epmty
Top