हाथरस पुलिस ने किये 24 लाख के गांजे की खेप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

हाथरस पुलिस ने किये 24 लाख के गांजे की खेप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना सासनी पुलिस ने छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते 04 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के हत्थे चढे तस्करों के कब्जे से 158 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ हैं। जिसकी कीमत करीब 24 लाख रुपये हैं।

पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम नगला ताल में छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 158 कि0ग्रा0 अवैध गांजे की भारी भरकम खेप बरामद हुई हैं। पुलिस द्वारा बरामद किये गए गांजे की कीमत करीब 24 लाख रुपये आंकी गई हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह गांजा को जनपद मथुरा व राजस्थान से लाते थे तथा जनपद हाथरस में फुटकर में लोगों को बेच देते थे । अभियुक्त गणों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रहीहैं। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम मोरध्वज उर्फ गोलू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम नगला ताल थाना सासनी जनपद हाथरस, गौरव पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम नगला ताल थाना सासनी जनपद हाथरस, नरेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम नगला ताल थाना सासनी जनपद हाथरस तथा जवाहरलाल पुत्र हुलासीराम निवासी नगला ताल थाना सासनी जनपद हाथरस बताये हैं।

गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना व, कस्बा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक विपिन यादव, गोहाना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक शान्तीशरण यादव चौकी, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार और हिमान्शू कुमार शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top