HATHRAS POLICE- 3 अपराधी ARREST- ट्रक में छिपा गाँजा बरामद

HATHRAS POLICE- 3 अपराधी ARREST- ट्रक में छिपा गाँजा बरामद

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना सादाबाद के प्रभारी निरीक्षक डी.के सिसौदिया ने वांछित तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 30 किलो गाँजा समेत ट्रक बरामद कर बड़ेघर को रवाना कर दिया।

गौरतलब है कि 22 अक्टूबर 2020 को थाना सादाबाद व एसओजी टीम द्वारा सूचना संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना सादाबाद क्षेत्र के भार्गव कालोनी में हंसराज चैहान के मकान के सामने निर्माणाधीन प्लॉट पर छापेमारी कर 840 किलोग्राम अवैध गांजा, एक ट्रक, एक कार व अन्य समान बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना सादाबाद पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना सादाबाद पुलिस ने आज तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से 5 पैकेट गांजा, कुल वजन 30 किलोग्राम समेत एक ट्रक बरामद किया है। अपराधियों का नाम व पता अशोक पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम समोगर थाना डौकी जनपद आगरा , जीतू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम समोगर थाना डौकी जनपद आगरा, सत्तो उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र भिक्की निवासी ग्राम धनौली थाना मलपुरा जनपद आगरा है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डी0 के0 सिसौदिया, उपनिरीक्षक सतीशचन्द्र, उपनिरीक्षक ोगेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह, कांस्टेबल उमाशंकर, कांस्टेबल ब्रजराज सिंह, कांस्टेबल अरूण कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top