हल्द्वानी बवाल एवं आगजनी- अलर्ट मोड पर पुलिस का पैदल मार्च

हल्द्वानी बवाल एवं आगजनी- अलर्ट मोड पर पुलिस का पैदल मार्च

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल एवं आगजनी की घटना से सतर्क पुलिस और प्रशासन द्वारा जिले को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भारी फोर्स के साथ मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल मार्च किया।


शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर जिले और शहर को पुलिस और प्रशासन द्वारा अलर्ट मोड पर रखा गया है। शहर के मीनाक्षी चौक, खालापार और मल्हूपुरा आदि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह खुद जिले की स्थिति पर नजदीकी नजर रखते हुए सुरक्षा बंदोबस्तों का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल मार्च करते हुए शहर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।


शहर के मीनाक्षी चौक से आरंभ हुआ यह पैदल मार्च खालापार समेत कई अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाके से होकर गुजरा। पुलिस और प्रशासन के इस पैदल मार्च में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिंदल, एएसपी विनायक, शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

इस दौरान जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी और कहा कि वह प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए हालातों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहे।

epmty
epmty
Top