गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल-आया जेल से बाहर

गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल-आया जेल से बाहर

रोहतक। दो महिलाओं के साथ बलात्कार करने के दोष में बीस साल के कारावास की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के सुप्रीमो गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर अपनी मां बीमार मां से मिलने की अनुमति मिल गई है। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि गुरमीत राम रहीम को जेल से कितने दिनों के लिए फिलहाल जेल से बाहर आने की छुटटी दी गई है।

शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा का सुप्रीमों गुरमीत राम रहीम आजादी की सांस लेने के लिये जेल से बाहर आ गया। उसे अपनी बीमार मां से मिलने के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति दी गई है। दो महिलाओं के साथ बलात्कार किए जाने के दोष में बीस साल की जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के सुप्रीमो को आज पैरोल मिल गई है। कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए यह बताने से इंकार कर दिया कि फिलहाल कितने दिनों के लिए गुरमीत राम रहीम को जेल से बाहर आने के लिये पैरोल दी गई है।

कारागार अधिकारी ने कहा है वह शाम तक ही समय अवधि के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जेल के प्रत्येक कैदी को पैरोल पाने का अधिकार है और गुरमीत राम रहीम को पुलिस और प्रशासन द्वारा प्राप्त किए गए फीडबैक के बाद पैरोल दी गई है। गौरतलब है कि बीस वर्ष के कारावास की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को पिछले साल भी 1 दिन की पैरोल दी गई थी। राम रहीम ने पिछले दिनों ही 4 दिन की पैरोल मांगी थी। कुछ दिनों पहले डेरा सच्चा सौदा सुप्रीमों गुरमीत राम रहीम को लेकर यह खबर आई थी कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि इस दौरान अस्पताल में चिकित्सकों को गुरमीत राम रहीम ने अपनी कोरोनावायरस ने से इंकार कर दिया था।

epmty
epmty
Top