शासन ने किए आईपीएस के तबादले- इन्हें यहां पर मिली जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 3 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इससे पहले इसी साल के जनवरी महीने में बड़े पैमाने पर किए गए तबादलों के अंतर्गत 18 पुलिस अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई थी।
शनिवार को उत्तराखंड में शासन ने 3 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस रचिता जुयाल को एसएसपी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईपीएस अफसर अमित श्रीवास्तव द्वितीय को एडीसी गवर्नर के पद पर नई तैनाती दी गई है ।
आईपीएस अफसर प्रदीप कुमार राय को 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार के सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि तबादला कर अल्मोड़ा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाई गई आईपीएस रचिता जुयाल एडीसी गवर्नर के पद पर तैनात थी।
आईपीएस अमित श्रीवास्तव द्वितीय पुलिस एसपी के पद पर तैनात थे जिन्हें अब एडीसी गवर्नर का पद सौंपा गया है।
आईपीएस प्रदीप कुमार राय तबादला होने से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद पर तैनात थे जिन्हें अब 40 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक बनाया गया है।