गुडवर्क - पुलिस ने 60 घंटे में कर दिया उस्मान की हत्या का खुलासा

गुडवर्क - पुलिस ने 60 घंटे में कर दिया उस्मान की हत्या का खुलासा

शाहपुर। 9 जून 2022 को थाना इलाके के बसी निवासी उस्मान की हत्या का खुलासा एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में शाहपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम और उनकी टीम ने 60 घंटे के अंदर ही कर दिया है। पुलिस के इस गुड वर्क पर आला अफसरों ने शाहपुर थाना अध्यक्ष एवं उनकी टीम की पीठ थपथपाई है।

शाहपुर थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को शाहपुर थाना इलाके के पलड़ी से गांव उमरपुर जाने वाले रास्ते पर किसान गोवर्धन के खेत में एक युवक का सिर में गोली लगा शव पड़ा मिला था। काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त थाना इलाके के बसी गांव के उस्मान के रूप में हुई थी। गौरतलब है कि मृतक उस्मान गांव में ही मोबाइल फोन की दुकान करता था । दोपहर दो बजे वह घर से निकला था, इसके बाद से वापस नहीं लौटा था। उसकी हत्या गोली मारकर की गई थी।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक उस्मान का गुलबहार पुत्र मनशाद निवासी बसी कला थाना शाहपुर से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर गुलबहार ने उस्मान की हत्या का प्लान बनाया और अपने साथ मुनव्वर पुत्र जाकिर निवासी सफीपुर पट्टी थाना बुढ़ाना को भी शामिल कर लिया।

घटना वाले दिन गुलबहार ने उस्मान को भरोसे में लेते हुए मोटरसाइकिल पर बैठाकर पलडी के रास्ते पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने दोनों हत्यारों से एक तमंचा 32 बोर व एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 12 ZA 3887 भी बरामद की है। घटना का खुलासा करने वाली टीम में शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव, एसएसआई विष्णु गौतम, कांस्टेबल नितिन, नरोत्तम, मोहित सिरोही, पुष्पेंद्र व अमित शामिल रहे।




epmty
epmty
Top