गुडवर्क - ADG के कार्यकाल में कितनी हुई पुलिस मुठभेड़ - पढ़िए

गुडवर्क - ADG के कार्यकाल में कितनी हुई पुलिस मुठभेड़ - पढ़िए

लखनऊ। जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत के 2 साल के कार्यकाल में लखनऊ जोन पुलिस ने 1 जनवरी 2019 से 31 जुलाई 2021 तक लखनऊ जोन में 157 पुलिस मुठभेड़ हुई। जिनमें दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तथा 122 अपराधी घायल हुए हैं। लखनऊ जोन पुलिस ने इन एनकाउंटर के दौरान 317 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ जोन के एडीजी का चार्ज संभालने के बाद से ज़ोन पुलिस एडीजी एसएन साबत के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए हैं। लखनऊ जोन के जनपद हरदोई में इस दौरान 15 पुलिस मुठभेड़ हुई, जिनमें 14 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए जबकि 33 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जनपद हरदोई में एक बदमाश अखिलेश यादव उर्फ आकाश यादव पुत्र जीत सिंह निवासी सैंडोला थाना बेहटा जनपद बदायूं दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।

इसके अलावा जनपद खीरी में इन 2 सालों में 19 पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए। इन मुठभेड़ में खीरी पुलिस ने 45 बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़े घर को रवाना कर दिया है ।

लखनऊ जोन के जनपद रायबरेली में इस अवधि के दौरान 16 पुलिस मुठभेड़ हुई जिनमें 12 बदमाशों ने पुलिस के पीतल का मजा चखा और 48 बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा।

ज़ोन के जनपद सीतापुर में तीन पुलिस मुठभेड़ हुई। जिसमें 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह जनपद उन्नाव में इस दौरान 10 पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें 33 अभियुक्तों पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा है। जनपद अयोध्या में इस दौरान 9 पुलिस मुठभेड़ हुई जिनमें 14 बदमाश घायल हुए जबकि 19 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जनपद सुलतानपुर में इस दौरान 13 पुलिस मुठभेड़ हुई इसमें 13 अपराधी घायल हुए और 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

लखनऊ जोन के जनपद बाराबंकी में कुल 16 पुलिस मुठभेड़ हुई। जिनमें 7 बदमाशों को घायल करते हुए 26 को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 25 मई को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी टिंकू उर्फ कपाला उर्फ हेमंत कुमार उर्फ संजय पुत्र तिलकराम निवासी नवाबगंज थाना चौक जनपद लखनऊ को मार गिराया था।

जनपद अंबेडकर नगर में सर्वाधिक 43 पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें 48 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए और 73 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लखनऊ जोन के जनपद अमेठी में इस कार्यकाल में 9 पुलिस मुठभेड़ हुई जिनमें 11 बदमाश घायल हुए तथा 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

epmty
epmty
Top