मंत्री कपिलदेव और व्यापारियों से SSP सहित गुडवर्क करने वाली टीम को मिला सम्मान

मंत्री कपिलदेव और व्यापारियों से SSP सहित गुडवर्क करने वाली टीम को मिला सम्मान

मुजफ्फरनगर। पंजाबी समाज द्वारा आयोजित 'पुलिस सम्मान कार्यक्रम' में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी से हुई लूट की घटना का 48 घण्टे में सफल अनावरण और 1 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी करने तथा जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि दिनांक 18.10.2022 को पंजाबी समाज द्वारा बारात घर पचेंडा रोड, मुजफ्फरनगर में 'पुलिस सम्मान कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार, उ0प्र0) कपिल देव अग्रवाल द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस टीम द्वारा 48 घण्टे के अन्दर अनावरण तथा 01 करोड़ से आधिक की बरामदगी करने, जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने तथा अपराधियों के प्रति सख्त कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा घटना का अनावरण करने वाली पूरी टीम को फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।


राज्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बेहतर कानून व्यवस्था सर्वाेच्च प्राथमिकता है। शासन की मंशा के अनुरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिससे जनपदवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास तथा सुरक्षा की भावना जागृत हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को धन्यवाद कहते हुए आभार प्रकट किया गया तथा जनपद में व्यापार तथा व्यापारियों को सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापार मण्डल के सम्मानित सदस्य, पंजाबी समाज के गणमान्य व्यक्तियों को उक्त सम्मान समारोह का आयोजन कर पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव, थाना प्रभारी कोतवाली नगर आनन्द देव मिश्रा, एसओजी प्रभारी राजकुमार शर्मा सहित घटना का अनावरण करने वाली टीम के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को सम्मानित किया गया।

epmty
epmty
Top