गुडवर्क- पुलिस ने आरोपी सहित पकड़ी दो करोड़ की स्मैक

गुडवर्क- पुलिस ने आरोपी सहित पकड़ी दो करोड़ की स्मैक
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने रविवार को एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 900 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग पौने दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि गोपनीय जानकारी मिलने पर थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें स्मैक तस्कर राजा (30) निवासी ग्राम सरनिया थाना सीबी गंज बरेली दबोच लिया गया। उसके पास से एसिटिक एन हाइड्राइड मिला है। पूछताछ में उसने बताया कि इसका उपयोग अफीम को फाडकर स्मैक बनाने में करते है। उसके पास से पांच मोबाइल फोन और एक स्कूटर भी बरामद किया गया ,जिसके कागजात नही थे इसलिए उसे सीज कर दिया। गिरफ्तार तस्कर राजा पर थाना सीबीगंज में विभिन्न धाराओं मे पंजीकृत किया गया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top