पुलिस की मुस्तैदी से बच गई 3 गोवंश की जान-हथियार समेत गोकश अरेस्ट

पुलिस की मुस्तैदी से बच गई 3 गोवंश की जान-हथियार समेत गोकश अरेस्ट

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नानौता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 गोवंश की जान को बचा लिया है। पुलिस ने वध के लिए गाड़ी में ले जाए जा रहे 3 गोवंश को मुक्त कराते हुए गाय काटने के साजो सामान के साथ एक गोकश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से वह गाड़ी भी बरामद की गई है जिसमें लादकर वध के लिए गोवंश ले जाए जा रहे थे।

जनपद सहारनपुर की थाना नानौता पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में बड़ी कार्यवाही करते हुए वध के लिए गाड़ी में ले जाए जा रहे 3 गोवंश को जिंदा बरामद करते हुए उन्हें मुक्त करा दिया है। थाना नानौता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुगर मिल की पिछली तरफ रेलवे लाइन के नीचे से होकर गुजर रही देवबंद रोड पर अपना जाल फैलाया और एक पिकअप गाड़ी में लादकर ले जा रहे तीन जिंदा गोवंश को बरामद कर लिया। पुलिस ने गोवंश को गाड़ी में लादकर वध के लिए गोवंश को ले जा रहे थाना कैराना जनपद शामली के सलमान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम मन्ना माजरा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक कुल्हाड़ी, दो नाजायज छुरी, एक लकड़ी का गुटका तथा गोवंश को बांधकर गिराने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 4 रस्सें भी उसके कब्जे से बरामद किए। इस दौरान गौ तस्कर का साथी जुल्फान पुत्र इलियास ग्राम चंधेडी थाना कैराना जिला शामली मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। जबकि फरार हुए गोकश की तलाश शुरू कर दी है।

गोवंश को बरामद और गोकश को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष चंद्रसैन सैनी के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक शीतल कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुमित तोमर, रहीसुद्दीन एवं विपिन कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top