गिरी SSP की गाज- दारू के ठेके पर सेल्समैन को पीटने वाला दरोगा सस्पेंड

गिरी SSP की गाज- दारू के ठेके पर सेल्समैन को पीटने वाला दरोगा सस्पेंड

मुजफ्फरनगर। वातावरण में रोजाना आकर पसर रहे कोहरे और सर्दी के सितम के बीच एसएसपी की ओर से लापरवाह एवं दबंग पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस अफसर और कर्मचारी गरम होकर इधर से उधर भागे फिर रहे हैं। देसी शराब के ठेके पर पहुंचते हुए सेल्समैन को पीटने वाले दरोगा को सस्पेंड किए जाने की कार्यवाही से दारू के ठेकों के इर्द-गिर्द मंडराने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना में तैनात दरोगा अशोक कुमार का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दरोगा अशोक कुमार कई अन्य पुलिसकर्मियों के साथ देशी दारू के ठेके पर अपनी दस्तक देते हैं इस दौरान ठेके पर तैनात सेल्समैन के साथ दरोगा द्वारा मारपीट और अभद्रता की जाती है। दरोगा जी को शायद इस बात का ज्ञान नहीं था कि दारू के ठेके पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। लिहाजा दरोगा जी की यह सारी गैर विभागीय कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला अफसरों तक पहुंचने पर इस मामले की जांच की गई। सीओ हिमांशु गौरव के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 1 दिन पहले का है, जिसके अंतर्गत दरोगा अशोक कुमार ने दारु के ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन के साथ पहले तो गुंडागर्दी दिखाते हुए अभद्रता की और इसके बाद मारपीट करते हुए ठेके से दारू की 2 पेटी उठाकर चला गया। इस मामले में पीड़ित सेल्समैन की ओर से जब लिखित शिकायत की गई तो एसएसपी विनीत जायसवाल ने दरोगा की दबंगता के इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

epmty
epmty
Top