पुलिस की ड्यूटी और बच्चे की जिम्मेदारी को मुस्तैदी से संभाल रही गीता

पुलिस की ड्यूटी और बच्चे की जिम्मेदारी को मुस्तैदी से संभाल रही गीता

मुरादाबाद। अक्सर पुलिस ड्यूटी के दौरान बच्चों की जिम्मेदारी संभालते हुए कई महिला कांस्टेबलों की तस्वीर वायरल हो जाती है। मुरादाबाद में भी पुलिस ड्यूटी के दौरान गोद में अपने बच्चे की जिम्मेदारी भी संभाल ही गीता के साथ भी ऐसा ही हुआ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को नागरिक पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा चल रही है। बीते दिन मुरादाबाद के नगर कोतवाली इलाके में एसएस इंटर कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बना हुआ है। इस परीक्षा केंद्र पर मुरादाबाद कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल गीता की भी ड्यूटी लगी थी। महिला कांस्टेबल गीता अपनी ड्यूटी को मुस्तदी से अंजाम दे रही थी, साथ में अपनी गोद में लिए अपने छोटे बच्चे की जिम्मेदारी भी संभाल रही थी।

महिला कांस्टेबल गीता से जब दोनों जिम्मेदारी एक साथ निभाने के बारे में पूछा गया तो उसका कहना था कि उसका पति भी पुलिस में है और उसकी भी ड्यूटी लगी है तथा उसकी बहन जो बच्चे को घर पर संभालती थी वह भी आज पुलिस की परीक्षा देने गई हुई है। ऐसे में अपने छोटे बच्चे की जिम्मेदारी उसे ही संभालनी है तथा उसे ड्यूटी को भी अंजाम देना था तो उसने कहा मैं दोनों काम मुस्तैदी से अंजाम दे रही हूं। मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने महिला पुलिस कांस्टेबल गीता के इस जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए हमेशा से मुस्तैद रहते हैं और इस तरह जिम्मेदारी से ड्यूटी करने के लिए उन्होंने महिला कांस्टेबल गीता की तारीफ भी की।

epmty
epmty
Top