स्मगलरों से गांजा जब्त कर दिया बेच-इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

स्मगलरों से गांजा जब्त कर दिया बेच-इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

नई दिल्ली। पुलिसकर्मियों ने स्मगलरों को दबोचकर उनसे जब्त किए गए गांजे को बेचकर मिली धनराशि अपनी अंटी में दबा ली। पैसों की सही बंदरबांट ना होने से मामले का खुलासा हो गया। अधिकारियों की ओर से की गई जांच के उपरांत 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में एक इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मी के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

दरअसल कर्नाटक के हुब्बली के गोकुल रोड एवं एपीएमसी पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मियों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 2 लोगों को पकड़ा था। जिनके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान तकरीबन एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। आरोप है कि गांजे को जब्त करने के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों को लेन-देन की नीति पर चलते हुए रिश्वत लेकर छोड़ दिया और बाद में पुलिस कर्मियों ने सीज किए गए गांजे को भी बेच कर मिली धनराशि अपनी अंटी में लगा ली। पैसे की सही तरीके से बंदरबांट ना होने पर मामला उजागर हो गया। जिसने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुब्बाली सिटी पुलिस कमिश्नर लब्हुराम ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के रामाराजन को इस मामले की जांच सौंपते हुए उन्हें मामला मामले का पर्दाफाश करने का जिम्मा सौेंप दिया। जांच पड़ताल करने के बाद डीसीपी ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद एक इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।



epmty
epmty
Top