जेल से ब्लॉक प्रमुखी जीतने वाला गैंगस्टर शपथ लेने से पहले फिर फरार

जेल से ब्लॉक प्रमुखी जीतने वाला गैंगस्टर शपथ लेने से पहले फिर फरार

प्रयागराज। जेल में रहने के दौरान कौड़िहार ब्लाक से प्रमुखी का चुनाव जीतने वाला गैंगस्टर शपथ ग्रहण की तारीख मिलने के बावजूद अब एक बार फिर से शपथ नहीं ले सका है। एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही गैंगस्टर एक बार फिर से परिवार समेत फरार हो गया है। पुलिस फरार हुए ब्लाक प्रमुख गैंगस्टर की तलाश में लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। दरअसल प्रयागराज के नवाबगंज में रहने वाले गैंगस्टर मोहम्मद मुजफ्फर ने पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जेल में बंद होने के बावजूद कौड़िहार ब्लाक से प्रमुख का चुनाव जीता था। अनेक मुकदमों से सुसज्जित मुजफ्फर अभी तक शपथ ग्रहण नहीं कर सका है। पिछले दिनों ही जमानत पर फिलहाल बाहर आए मुजफ्फर ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर खुुद को ब्लॉक प्रमुख की शपथ के लिए उनसे तारीख मांगी थी। जिलाधिकारी ने मुजफ्फर को 31 मई का समय शपथ दिलाने के लिए दिया था। लेकिन शपथ लेने से पहले अब गैंगस्टर मुजफ्फर के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज हो गया है।

कौशांबी के सराय अकिल के रहने वाले रामजीवन की ओर से मोहम्मद मुजफ्फर, उसके भाई अशरफ, असलम, मोहम्मद आजम, मोहम्मद अज्जम, अकरम और जावेद के खिलाफ धमकी और रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के अलावा एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि मुजफ्फर और उसके भाइयों ने उससे एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। गैंगस्टर और उसके भाइयों ने रामजीवन की जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पूरामुफ्ती पुलिस गैंगस्टर मुजफ्फर और उसके भाइयों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुरामुफ्ती थाना अध्यक्ष ने बताया है कि गैंगस्टर मुजफ्फर और उसके फरार भाइयों की तलाश में बेगम बाजार से लेकर नवाबगंज तक छापामार कार्यवाही की जा चुकी है, लेकिन उनके घर पर कोई नहीं मिला है।

epmty
epmty
Top