नाम बदलकर तेलंगाना में रह रहा गैंगस्टर गिरफ्तार

नाम बदलकर तेलंगाना में रह रहा गैंगस्टर गिरफ्तार

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वांछित गैंगस्टर को पुलिस ने बुधवार को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले तीन साल से नाम बदलकर तेलांगना में रह रहा था।

पुलिस के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ागांव निवासी नूरूल हसन पुत्र अलीअसगर गैंग बनाकर गोवंशीय पशुओं की तस्करी करता था। इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस ने बताया कि हसन के खिलाफ मसौली थाने में 30 सितंबर 2019 को गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। इसके बाद से ये वह फरार हो गया था।

पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह तेलांगाना में नाम बदल कर रह रहा है। डिजिटल डाटा और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने हसन केवी रंगारेड्डी जिले के सुरूरनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि अभियुक्त सुरूरनगर में नूरूल मोहम्मद सदफ के नाम से रह रहा था। उसके पास से सरूरनगर के पते पर बना आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।

वार्ता

epmty
epmty
Top