मकानों में रेकी कर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - 4 अरेस्ट

मकानों में रेकी कर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - 4 अरेस्ट

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इकदिल पुलिस को चोर गिरोह के 4 सदस्यों को लाखों रुपए के आभूषणों एवं नकदी समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्योहारों के मद्देनजर थाना इकदिल पुलिस क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पैदल गश्त एवं सदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की मानिकपुर मोड पर चैकिंग कर रही थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति पक्का बाग ओवर ब्रिज के नीचे खडे हुए है और संदिग्ध लग रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पक्का बाग ओवर ब्रिज के नीचे पहुंची तो वहॉ 3 व्यक्ति खडे दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण एवं रुपए बरामद हुए। पुलिस टीम ने जब गिरफ्तार व्यक्तियों से बरामद आभूषण एवं रूपयों के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गिरोह के बाशिंदे सूने पडे मकानों तथा घरों की रेकी करने के बाद चोरी करते है तथा चोरी के आभूषणों को इकदिल के सुनार विनीत को बेच देते है। आज भी हम लोग चोरी के आभूषणों को बेचने के लिए विनीत से गोवर्धन होटल पर मिलने वाले है। अभियुक्तों की निशानदेही पर गोवर्धन होटल के पास से सुनार विनीत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुनार विनीत ने बताया कि वह चोरी के आभूषणों को कम कीमत पर खरीदने के बाद उन्हें गला देता था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। थाना इकदिल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उचित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।


epmty
epmty
Top