गैंग का पर्दाफाश- महिला सहित दो अरेस्ट- हजारों घटनाओं को दे चुके अंजाम

मेरठ। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में थाना परतापुर पुलिस ने यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी वर्षों से हजारों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली जाहांगीरपुरी के रहने वाला राम उर्फ बिट्टू दिल्ली के बवाना क्षेत्र की रहने वाली तरन्नु के साथ बस और रेल में सफर कर यात्रियों को सामान चोरी कर वारदातों को अंजाम देते थे। बताया गया कि इस गैंग में दर्जनों लोग शामिल हैं। दिल्ली से चलने वाली रेल और बसों में यात्री बनकर सफर करते हैं लेकिन वहां चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। गैंग की महिलाएं यात्रियों को अपनी मीठी-मीठी बातों में लेकर उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है और गैंग के अन्य साथी यात्रियों के समान को लेकर रास्ते में उतर जाते हैं।
बताया गया कि आनंद विहार से मेरठ के लिये चलने वाली एक बस में राम बस में चढ़ा और एक यात्री को मोबाइल चोरी कर लिया, जिसके बाद वहां पर हंगामा हो गया। इस दौरान राम को लोगों ने पकड़ लिया और आरोपी के पास से मोबाइल बरामद भी कर लिया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राम और उसकी साथी तरन्नुम को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए सारी बात बता दी।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। परतापुर पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यात्रियों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर भी लूटपाट करते थे। पुलिस ने मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है।