फल कारोबारी के भतीजे ने ही बनाई थी फर्जी लूट की योजना

फल कारोबारी के भतीजे ने ही बनाई थी फर्जी लूट की योजना

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर फक्करशाह चौक के पास रहमत नगर में हुई दिन दहाडे हुई 600000 रूपये की लूट की पटकथा रुपए लेकर जा रहे पीड़ित युवक ने ही तैयार की थी और साजिश के तहत पुलिस को लूट की सूचना देते हुए नकदी को खपाने का इंतजाम कर लिया था। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अपनी दिमागी कसरत से इस फर्जी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रुपए लेकर भागा तीसरा आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के फक्करशाह चौक के पास मोहल्ला रहमत नगर में फल कारोबारी के भतीजे से हुई 600000 रूपये की लूट की घटना का खुलासा कर दिया गया है। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि 600000 रूपये की लूट की जानकारी देने वाले शाहनवाज पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ने अपने साथी सावेज पुत्र रईस निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर तथा नौशाद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी खालापार के साथ मिलकर स्क्रैप का कारोबार करने की योजना बनाई थी। लेकिन तीनों के पास रुपयों का अभाव था, जिसके चलते योजना बनी कि शाहनवाज का चाचा जाकिर पुत्र अब्दुल रसीद निवासी खालापार अक्सर उसे खतौली के फल आढती को रुपए देने के लिए भेजता रहता है। सोमवार को जब फल कारोबारी जाकिर पुत्र अब्दुल रसीद ने अपने भतीजे शाहनवाज को 600000 रूपये की धनराशि खतौली स्थित फल आढती को देकर आने के लिए दिये तो उसने पूर्व नियोजित योजना के मुताबिक खतौली रूपये लेकर जाने की जानकारी अपने साथियों को दे दी। शहर के फक्करशाह चौक के पास रहमत नगर में पहुंचते ही पहले से लिखी गई पटकथा को अंजाम दे दिया। बाकायदा उसके साथी बाइक पर सवार होकर आए और उससे आराम के साथ 600000 रूपये की धनराशि लेकर चले गए। जिसे शाहनवाज ने लुटना बता दिया।

पीड़ित जाकिर पुत्र अब्दुल रसीद ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। मगर जब पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू की तो शाहनवाज की योजना का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने शाहनवाज के साथ उसके साथी सावेज को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रुपए लेकर भागा नौशाद अभी हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस रुपए लेकर फरार हुए नौशाद को दबोचने के प्रयासों में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top