इमाम से लेकर पुजारी तक ने किया पुलिस का सहयोग - उतारे लाउडस्पीकर

इमाम से लेकर पुजारी तक ने किया पुलिस का सहयोग - उतारे लाउडस्पीकर

शाहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे अभियान के बीच आज शाहपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम के साथ इमाम और पुजारियों ने सहयोग करते हुए एक से अधिक लाउडस्पीकर उतारने के साथ-साथ लाउडस्पीकर की आवाज को भी कम से कम कर दिया है।

गौरतलब है कि लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में उठे सवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार लाउडस्पीकर की आवाज को कम करने के लिए पूरे देश में प्रशासन काम कर रहा है। कई जगह विवाद बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी धार्मिक स्थल पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद मुजफ्फरनगर के डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने अपने अधीनस्थों को आदेश कर दिया था कि सभी धर्मों के जिम्मेदार लोगों के साथ-साथ मंदिर और मस्जिद के जिम्मेदार लोगों से समन्वय बनाते हुए एक से अधिक लाउडस्पीकर नहीं लगाने एवं आवाज धीमी करने के आदेश दिए थे।


इसी कड़ी में शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने अपनी कार्यशैली के मुताबिक दोनों धर्मों के जिम्मेदार लोगों के साथ साथ मस्जिद के इमाम और मंदिर के पुजारियों से समन्वय स्थापित किया और सभी को सुप्रीम कोर्ट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश से अवगत कराते हुए पुलिस का सहयोग करने को कहा। अभी हाल ही में शाहपुर थाने का चार्ज संभालने वाले राधेश्याम ने आज शाहपुर कस्बे में मंदिर और मस्जिदों पर एक से अधिक लाउडस्पीकर को हटवाने के साथ-साथ लाउड स्पीकर की आवाज भी धीमी करा दी गई है।

गौरतलब है कि शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने थाने का चार्ज संभालने के बाद सभी जिम्मेदार लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उनका मानना है कि अगर क्षेत्र के सभी वर्ग ले जिम्मेदार लोगों से पुलिस का सामंजस्य अच्छा बना रहता है तो क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनी रहती है। थाना प्रभारी राधेश्याम की इसी कार्यशैली का नतीजा है कि शाहपुर क्षेत्र में बिना किसी विवाद के दोनों धर्मों के लोगों ने उनकी बात मानते हुए सुप्रीम कोर्ट और सरकार के आदेश का पालन किया है।

epmty
epmty
Top