दोस्त दोस्त ना रहा-3 किलो सोना लेकर भागा मित्र कहीं कर रहा होगा फीलगुड

दोस्त दोस्त ना रहा-3 किलो सोना लेकर भागा मित्र कहीं कर रहा होगा फीलगुड

कानपुर। सर्राफ को जब नगदी की जरूरत पड़ी तो उसने सोने को गिरवी रखने का इरादा बनाया। सर्राफ को उसका सुनार मित्र सोना गिरवी रखवाने को एक जगह लेकर पहुंचा और वहां से 3 किलो सोने को लेकर फरार हो गया। उड़ाएं गये सोने के साथ कहीं पर फीलगुड कर रहे मित्र के खिलाफ सर्राफ ने अब पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए सोना लेकर भागे दोस्त को तलाश कर रही है।

बृहस्पतिवार को महानगर के फीलखाना थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया है कि महानगर के चमनगंज निवासी नदीम और जूही का रहने वाला ऋतिक राज वर्मा आपस में दोस्त हैं। दोनों अलग-अलग स्थान पर सुनार का काम करते हैं। नदीम को किसी काम के लिये बडी नगदी की जरूरत थी लेकिन उसके पास भारी मात्रा में सोना रखा हुआ था और नगदी की पूर्ति के लिए नदीम ने 3 किलो सोने को गिरवी रखने का इरादा बनाया।

इस बाबत जब दोस्त ऋतिक से बात की गई तो उसने बताया कि बिरहाना रोड पर सुनार का काम करने वाले एक सर्राफ को वह जानता है और उसके पास सोना गिरवी रख कर वह उससे पैसे दिलवा देगा। इतनी बात सुनते ही नदीम ऋतिक के साथ 3 किलो सोना गिरवी रखने को निकल पड़ा।

दोनों दोस्त जब बिरहाना रोड पर पहुंचे तो ऋतिक ने कहा कि वह सर्राफ को सोना दिखाकर आता है। सोना लेकर गए ऋतिक को जब लौटने में काफी देर हो गई तो चिंतित हुए नदीम ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब ऋतिक का कोई पता नहीं चला तो नदीम को यह माजरा जानने में देर नहीं लगी कि 3 किलो सोना लेकर फरार हुआ ऋतिक कहीं अब फीलगुड कर रहा है। पीड़ित ने दगा करने वाले दोस्त के खिलाफ फीलखाना थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

epmty
epmty
Top