महिला को फंसाया- ठगी हजारों की रकम

महिला को फंसाया- ठगी हजारों की रकम

मुजफ्फरनगर। महिला को अपनी बातों के जाल में फंसाकर शातिर ठग ने 86 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साईबर सेल में जब यह मामला पहुंचा, तो साईबर सेल ने आरोपी के बारे में छानबीन करते हुए उसका पेटीएम एकाउंट सीज कराकर 42 हजार रुपये पीड़िता को वापिस दिला दिये।

जानकारी के अनुसार एक महिला ने साईबर सेल को सूचना देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसाकर उसके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर ली। इसके बाद आरोपी ने उसके खाते से 86 हजार रुपये की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। इस मामले को साईबर सेल ने गंभीरता से लिया। साईबर सेल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के पेटीएम खाते को सीज करा दिया। उसके पेटीएम खाते से 42 हजार रुपये की धनराशि भी पीड़िता के खाते में फिर से हस्तान्तरित कराई गई। ज्ञातव्य है कि इस तरह के अनेक मामले हो चुके हैं। शातिर ठग अपनी बातों में भोले-भाले लोगों को फंसा लेते हैं। कभी लाॅटरी निकलने के नाम पर तो कभी फ्री विदेश यात्रा कराने के नाम पर नागरिकों को मोहित करके उनके बैंक की डिटेल्स मालूम की जाती है और उसके बाद शातिर ठग बैंक खातों से रुपये निकालकर फरार हो जाते हैं। इस तरह के फ्राॅड काॅल से सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सावधानी ही इस तरह के मामलों में ठगी का शिकार होने से बचा सकती है।

epmty
epmty
Top