बाग में मुर्गों को लड़ाया- पहुंची पुलिस- की फायरिंग

बाग में मुर्गों को लड़ाया- पहुंची पुलिस- की फायरिंग
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। बाग में मुर्गो को आपस में लडवा़ाकर उनके ऊपर दांव लगा रहे 3 दर्जन से भी अधिक जुआरियों को एसओजी और दो थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सट्टेबाजों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस ने उन्हें अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं होने दिया।


दरअसल जनपद के थाना रमाला क्षेत्र में स्थित एक बाग में जुआरी इकट्ठा होकर मुर्गों की लड़ाई करवा रहे थे। आपस में लड़ाई कर रहे मुर्गे एक दूसरे की जान लेने पर उतारू थे। तीन दर्जन से अधिक जुआरी लड़ते हुए मुर्गो पर दांव लगाकर जुआ खेलने मंे मशगूल थे। इसी बीच जुआरियों की हरकत से पिछले काफी समय से परेशान ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तुरंत ही थाना बड़ौत और रमाला पुलिस के साथ एसओजी की टीम ने अपना साजो सामान बांधकर मुखबिर द्वारा बताए गए बाग की ओर कूच किया। मौके पर पहुंचते ही दो थानों की पुलिस और एसओजी टीम ने पूरे बाग की घेराबंदी कर ली। मुर्गो पर दांव लगा रहे जुआरियों ने जब पुलिस से खुद को घिरा हुआ देखा तो वह फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जुआरियों को भागने का मौका नहीं दिया और 40 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मुर्गों की लड़ाई पर जुआ खेलने के लिए बाहरी राज्यों से भी लोग बाइक व अन्य वाहनों में सवार होकर सोन्टी गांव के बाग में पहुंचे थे। जो जुआरियों की 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। गिरफ्तार किये गये जुआरियों के कब्जे से पुलिस द्वारा 1.33 लाख रूपये, 315 बोर के चार तमंचे, तीन चाकू और नो मुर्गे बरामद किये गये है।


बताया जा रहा है कि सोन्टी गांव के बाग में पिछले काफी समय से चल रही मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा का कारोबार चलने से ग्रामीण परेशान थे। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में भी की थी। इसके बाद बड़ौत व रमाला थाने की पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। पुलिस ने बाग की चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। इसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस रमाला थाने ले गई। गौरतलब है कि रमाला क्षेत्र में मुर्गों की लड़ाई पर लगने वाले सट्टे के खिलाफ पुलिस की ओर से पहली जोरदार कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बड़ौत व रमाला थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को दबोचा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top