ट्रक तथा बाइक की सीधी टक्कर में चार युवकों की मौत

ट्रक तथा बाइक की सीधी टक्कर में चार युवकों की मौत

जींद। हरियाणा में जींद जिलेे के सफीदों राजकीय महाविद्यालय के सामने ट्रक तथा बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई।

घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। चारों युवक ठेकेदार के पास हैचरी में वैल्डिंग का कार्य करते थे। शहर थाना सफीदों पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और ट्रक को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। इनकी पहचान गांव खेड़ाखेमावती निवासी अशोक (37), गांव खरड जिला मुजफ्फर नगर यूपी निवासी शुभम (18), गांव निर्मणा जिला मुजफ्फर नगर यूपी निवासी सुमित (19), गांव मतलावली जिला शामली यूपी निवासी मनीष (21) के रूप में की गई है ।

ये मंगलवार सुबह चारों बाइक से गांव मलार हैचरी में मजदूरी के लिए जा रहे थे। जब वे राजकीय महाविद्यालय के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चारों को रौंदता हुआ निकल गया। जिसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर शहर थाना सफीदों प्रभारी रामकुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया। वहीं पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।

शहर थाना सफीदों प्रभारी राजकुमार ने बताया कि चारों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे। सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें चारों युवकों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top