दम्पत्ति की हत्या करने जा रहे चार शूटर गिरफ्तार

दम्पत्ति की हत्या करने जा रहे चार शूटर गिरफ्तार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश की जौनपुर शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए गाजीपुर में दम्पत्ति की हत्या करने जा रहे अन्तरजिला चार शूटर गिरफ्तार कर लिए,उनके कब्जे से असलहा बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 संजय कुमार ने आज यहां बताया कि कल रात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार मिश्र अपने सहयोगियों एवं एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह ने सिपाह तिराहे के पास से चार अन्तरजिला शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। ये गाजीपुर में एक दम्पत्ति की हत्या करने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिताजी तीन भाई है बड़े पिता एवं माता जिनके हिस्से की 08 एकड़ जमीन है। अपने हिस्से की 08 एकड़ जमीन गांव के ही सुमन्त सिंह को बेचने वाले है । मौजूदा समय मे इसकी कीमत करीब 02 करोड़ रुपया है और जमनिया में एक मकान है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है। उसको अपने साले को देना चाह रहे है, मेरे बड़े पिता की कोई सन्तान नही है। आनन्द कुमार सिंह ने सम्पत्ति का वारिस बनने के लिए अपने बडे पिता एवं माता की हत्या करने की बात अपने दोस्त दीपक सिंह से बतायी तो दीपक ने कहा कि मै शूटरो की व्यवस्था करता हूँ काम हो जायेगा। इसके लिए शूटरो को 10 लाख रुपया देना तय हुआ था। असलहो की भी व्यवस्था हो गयी है।

संजय कुमार ने बताया कि दीपक और आनन्द ने घटना को अन्जाम देने के लिए शुभम सिंह उर्फ रजनीश सिंह व सुरेन्द्र यादव उर्फ राजित उर्फ लम्बू से बात तय हुयी तथा दोनो शूटर हत्या करने के लिए तैयार हो गये। आनन्द और दीपक दोनों शूटर को लेकर जौनपुर से जमनिया ले जाते जहाँ उपरोक्त पति-पत्नी की हत्या करनी थी। इसी वजह से आनन्द सिंह , दीपक के साथ शूटर शुभम सिंह व लम्बू यादव से मिला तथा चारो बस से आज गाजीपुर जाकर जमनिया पहुंचते और वहाँ आनन्द अपने बड़े पिता व बड़ी माता की पहचान करवाता और घर दिखाता हत्या होने के बाद इनको रुपया देता। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।



epmty
epmty
Top