शादी से चार माह पूर्व ही मौत ने मारा झपट्टा

शादी से चार माह पूर्व ही मौत ने मारा झपट्टा

बुलंदशहर। सड़क हादसे में पीएसी के दो जवानों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए एक पीएसी के जवान की चार माह बाद शादी होनी थी, लेकिन इससे पूर्व ही क्रूर नियति ने सब कुछ छीन लिया।

जानकारी के अनुसार बंलंदशहर के सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र जोखाबाद चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने डम्पर में टक्कर मार दी थी। इससे डम्पर सड़क किनारे लगे पीएसी के टैंट में घुस गया था। इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात गाजियाबाद निवासी पीएसी के दो जवान प्रवीन (25) और प्रवीण (24) की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया था। प्रवीण के परिजन उसके सिर पर सेहरा सजाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे। उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। चार माह बाद ही उसकी शादी होनी थी, लेकिन इससे पूर्व ऐसा हो गया कि खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

रोते-बिलखते परिजन मोर्चरी के बाहर पहुंचे, तो उनके क्रंदन से वहां मौजूद अफसरों व अन्य लोगों की आंखों से अश्रु टप-टप करके गिरने लगे। गम के कारण परिजन बार-बार बेहोश हो रहे थे। कफन में लिपटे प्रवीण को देखकर परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने लगे। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बामुश्किल किसी तरह से संभाला।

दूसरे जवान प्रवीन के पिता रणजीत कुमार प्राईवेट कंपनी से रिटायर्ड हो चुके हैं। उनका भी रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। प्रवीन कुमार अपने माता-पिता के चौथे नम्बर के पुत्र थे। प्रवीन के बड़े भाई त्रिवेन्द्र की एक वर्ष पूर्व ही कैंसर की जानलेवा बीमारी से मौत हो गई थी, अब दूसरा भाई भी सदा के लिए सो गया। प्रवीन की वर्ष 2019 में ही नौकरी लगी थी।

आईपीएस पंकज नैन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी हमेशा जोखिमों से भरी होती है, ऐसी कई घटनाएं होती हैं, जहां हमारे जवान अपने कर्तव्यों को निभाने में दुर्घटनाओं से मिलते हैं। उन्होंने दोनों जवानों को सेल्यूट किया है।




epmty
epmty
Top