मुठभेड़ में चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार-कार भी बरामद

मुठभेड़ में चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार-कार भी बरामद

शामली। जनपद के कांधला कस्बे में हुआ हाजी वाजिद खान का अपहरण कर्जदार ने ही अपने साथियों की मदद से कराया था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए इस मामले के खुलासे का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, नगदी, मोबाइल और अपहरण की वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा सिविक कार भी बरामद की है।

जनपद के कस्बा कांधला के मौहल्ला मिर्दगान निवासी हाजी वाजिद खान पुत्र हाजी मुस्ताक खान का बदमाशों द्वारा 12 मार्च को उस समय अपहरण कर लिया था जब वे मौहल्ला माजरा स्थित गैराज से अपनी कार को निकाल रहे थे। इस बाबत परिजनों की ओर से थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर तत्काल ही क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों का गठन कर उसे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इस संबंध में थाना कांधला, एसओजी और साइबर सेल की टीम गठित कर आवश्यक सूचनाएं तत्काल संकलित की गई। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान गंगेरू रोड पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार में सवार होकर आ रहे बदमाशों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों कस्बे के मौहल्ला मिर्दगान निवासी मुजम्मिल पुत्र हामिद, पानीपत के थाना समालखा क्षेत्र के कस्बा आजादनगर निवासी संदीप पुत्र सतीश, ग्राम नारायणा कुम्हार निवासी राजवीर उर्फ वीरा पुत्र दुलीचंद तथा शमशाद पुत्र इकराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, तीन चाकू, 51 सौ रूपये की नगदी, घटना में प्रयुक्त मोबाइल व होंडा सिविक कार बरामद की। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए मुजम्मिल ने हाजी वाजिद से 2 लाख 15 हजार रूपये उधार लिए थे। जिन्हें हाजी वाजिद वापस मांग रहा था। रूपये वापसी का तकादा बढता हुए देख हाजी वाजिद का कर्ज उतारने के लिए आरोपी मुजम्मिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाई। 12 मार्च को प्रातः लगभग 6.00 बजे जब हाजी वाजिद अपने मकान से मौहल्ला माजरा स्थित गैराज से कार निकालने को जा रहे थे तो मुजम्मिल ने अपने साथियों संदीप व अन्य को सूचना दे दी। संदीप और उसके साथियों ने गैराज में वाजिद के कार निकालने के दौरान अपनी होंडा सिविक कार में हाजी वाजिद को डाल लिया और सोनीपत ले गए। जहां हाजी वाजिद को बंधक बनाकर रखा गया और उसे मोटी रकम मांगी गई। उधर अपहरण की सूचना पुलिस को होने की जानकारी मिलने पर मुजम्मिल ने अपने साथियों को पुलिस की सक्रियता के बारे में बताते हुए हाजी वाजिद को छोड़ने के लिए कहा। जिस पर संदीप आदि ने वाजिद को छोड़ दिया। मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले दल में एसआई अरविंद कुमार व राधेश्याम, कांस्टेबल गौरव कुमार, मुस्तकीम, फिरोज व बिट्टू कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top