चार अंतराज्यीय पशु तस्कर अरेस्ट- 13 गोवंश एवं दो बछडे बरामद

चार अंतराज्यीय पशु तस्कर अरेस्ट- 13 गोवंश एवं दो बछडे बरामद

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बदलापुर थाने की पुलिस ने रविवार को चार अंतर्राज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्रक, 13 गोवंश एवं दो बछड़ा तथा एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, 16 हजार रुपये नकद और चार मोबाइल बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम रामुपुर से चार शातिर अंतराज्यीय गोवंशीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वे 13 गाय, दो बछड़ा को इसी ट्रक में लादकर काटने के लिए पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे। बरामद तमंचे के बारे मे बताया कि पुलिस और लोगों से बचने तथा उन्हें डराने धमकाने के लिए रखते है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के नाम सोनू यादव निवासी ताजपुर ढ़ेमा थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर, विनय यादव निवासी मिशिरपुरा थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर, लाल बहादुर यादव निवासी ग्राम बिठुआ कला थाना बदलापुर जिला जौनपुर और धर्मराज यादव निवासी ग्राम रामपुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर हैं।

उन्होंने बताया कि दो आरोपी माैका पाकर फरार हो गए थे उनका नाम सुजीत यादव पुत्र अज्ञात निवासी बक्सर बिहार और ट्रक मालिक कृष्णा यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र रामभरत यादव है।

वार्ता

epmty
epmty
Top